ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने ‘रक्षा बंधन’ त्योहार के अवसर पर अपनी बहन सुनैना और कजिन के साथ साल 1996 की यादों को ताजा किया. सभी भाई-बहनों ने साल 1996 में जिस तरह फोटो के लिए साथ में पोज दिया था, उस पल को फिर से रिक्रिएट किया गया. ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने उन्हें ऐसा करने के लिए प्रेरित किया था.
ऋतिक ने एक पुरानी तस्वीर साझा की, जब वे और सुनैना टीनएजर थे. फोटो में दोनों कजिन पश्मीना रोशन और ईशान रोशन के बगल में बैठे पोज दे रहे हैं. उन्होंने अगली तस्वीर में 25 सालों बाद ठीक उसी तरह से पोज दिया. उन्होंने घर पर राखी सेरेमनी की कुछ झलकियां भी दिखाईं, जब एक्टर ने अपनी बहनों सुनैना और पश्मीना की कलाई पर भी राखी बांधी थी.
ऋतिक ने पुरानी तस्वीर को किया रिक्रिएट
एक्टर ने तस्वीरों को साझा करते हुए सबा आजाद को उनकी तस्वीरों के पीछे के आइडिया को मुमकिन बनाने के लिए धन्यवाद दिया. ऋतिक ने फोटो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘बहनों और भाइयों ने इस साल एक-दूसरे को राखी बांधी. रक्षा दोनों तरफ से की जाती है. सभी को राखी मुबारक! 1996 का वो पल. हम अब भी वैसे दिखते हैं. डायरेक्शन सबा आजाद.’
भाई-बहनों के प्यार पर फिदा हुए नेटिजेंस
ऋतिक की फोटो पर रोहित सराफ ने कमेंट किया, ’25 साल. तुम अब भी वैसे ही कैसे दिख सकते हो?’ एक फैन ने कमेंट किया, ‘यह बॉन्ड हमेशा कायम रहे.’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘प्योर बॉन्ड.’ ऋतिक रोशन, राकेश रोशन और पिंकी रोशन के बेटे हैं. उन्होंने साल 2000 में ‘कहो ना … प्यार है’ से अमीषा पटेल के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था.
ऋतिक की कजिन पश्मीना करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
अब ऋतिक की चचेरी बहन पश्मीना साल 2003 की फिल्म ‘इश्क विश्क’ के सीक्वल से बॉलीवुड में प्रवेश करेंगी. मूल फिल्म में शाहिद कपूर और अमृता राव थे, जबकि रिबूट में उनके साथ रोहित सराफ होंगे. ऋतिक, जिन्हें आखिरी बार टाइगर श्रॉफ के साथ ‘वॉर’ में देखा गया था, वे अगली बार ‘विक्रम वेधा’ में सैफ अली खान के साथ दिखाई देंगे. उनके पास दीपिका पादुकोण के साथ ‘फाइटर’ भी है.