‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 14) एक बार फिर मनोरंजन के साथ-साथ दर्शकों का ज्ञान बढ़ाने के लिए शुरु हो चुका है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का दिलचस्प अंदाज जहां इस शो में दिलचस्पी बढ़ाता है वहीं जनरल नॉलेज के सवालों का जवाब देकर विशाल धनराशि जीतने का मौका भी मुहैया करवाता है. इस समय हॉटसीट पर बिग बी के सामने सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रुति डागा विराजमान हैं. शुरुआती सभी सवालों के आसानी से जवाब देते हुए श्रुति जब 50 लाख के सवाल पर पहुंचीं तो अटक गईं.
50 लाख के सवाल पर कंटेस्टेंट श्रुति डागा ने पहले तो खुद कोशिश की लेकिन एक आसान से लगने वाले प्रश्न ने उन्हें असमंजस में डाल दिया. इतनी बड़ी धनराशि जीतने का मोह त्याग नहीं पा रही थीं. एक बार तो ऐसा लगा कि इस पड़ाव पर आकर श्रुति गेम से क्विट कर लेंगी, लेकिन उन्होंने हिम्मत जुटाई और आगे खेलने का फैसला लिया.
50 लाख जीत गईं श्रुति डागा
हांलाकि 50 लाख के सवाल तक पहुंच कर गलत जवाब देने पर बड़ा रिस्क भी था इस दौरान उन्होंने अपने लाइफलाइन का भी इस्तेमाल किया लेकिन वहां भी निराशा हाथ लगी. ऐसे में श्रुति ने हार नहीं मानी और सही उत्तर देकर हारी हुई लग रही बाजी को जीत लिया. चलिए आप भी जान लीजिए कि 50 लाख की ईमानी धनराशि वाला सवाल क्या था ?
50 लाख की ईमानी धनराशि का सवाल
अमिताभ बच्चन ने पूछा-किस संस्थान ने भारत की राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी को विकसित किया है और उसका प्रबंधन करता है ? इस प्रश्न के उत्तर के ऑप्शन थे- (A)भारतीय विज्ञान संस्थान (B) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (C) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (D) एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय.
सही उत्तर बता जीते 50 लाख
इस सवाल का सही उत्तर है -(B) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर. श्रुति ने इस प्रश्न के उत्तर के लिए वीडियो कॉल फ्रेंड वाले ऑप्शन का भी इस्तेमाल किया लेकिन दोस्त भी मदद करने में नाकाम साबित हुआ. ऐसे में श्रुति की दुविधा को देखते हुए हमेशा की तरह होस्ट अमिताभ बच्चन ने क्विट करने के ऑप्शन के बारे में भी जानकारी दी, लेकिन श्रुति ने हिम्मत दिखाते हुए क्विट नहीं करने का फैसला किया और सही जवाब देकर 50 लाख जीत गईं. कंटेस्टेंट के साथ-साथ शो में मौजूद उनकी फैमिली भी खुश होकर ताली बजाने लगी. गुरुवार को भी श्रुति हॉटसीट पर विराजमान नजर आएंगी.