एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने क कि 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर जिला मुख्यालय स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाए और इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागेदारी सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा उपमंडल स्तर पर एसडीएम भी अपनी देखरेख में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करवाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों को नशे जैसे सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरूक किया जा सके।
एडीसी लघु सचिवालय में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय कमेटी की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि अभियान के अंतर्गत देश के 272 जिलो में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रभावशाली तरीके से लागू करने के लिए संबंधित जिलो से नेशनल एक्शन प्लान की मांग की है। जिला में इस प्लान को तैयार करने के लिए एडीसी ने डिप्टी सीएमओ व रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव को जिम्मेदारी सौंपी हैं।
एडीसी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को हावक पोर्टल, प्रयास एप पर नशा ग्रसित का डाटा अपलोड आगामी एक सप्ताह में अवश्य करवाया जाए। एडीसी काे वरिष्ठ ड्रग कंट्रोल अधिकारी ने बताया कि लक्ष्मी मेडिकोज बरसत, शर्मा मेडिकल स्टोर बरसत, अरोड़ा मेडिकल स्टोर नगला चौंक करनाल, गर्व मेडिकल स्टोर नगला चौक करनाल, अंकुश मेडिकल स्टोर नगला चौक करनाल, सुरेश मेडिकल स्टोर गांव नगला मेघा, शुभम मेडिकोज गांव नगला, शिफा मेडिकल स्टोर बरसत, रुद्रा मेडिकल स्टोर चौरा का लाइसेंस रद्द किया गया है।