गौरव धीमान) ढाँड रोड़ स्थित किसान भवन पर हर साल की तरह इस बार भी दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। किसान भवन सुरजेवाला ऑफिस की तरफ से जानकारी देते हुए कहा गया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, कैथल के कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुदीप सुरजेवाला कार्यकर्ताओं के साथ दीवाली का त्यौहार मनाएंगे।
दीवाली मिलन समारोह
किसान भवन पर हर साल की तरह इस बार भी इस कार्यक्रम में हरियाणा के कोने कोने से व कैथल से धार्मिक व सामाजिक संस्थाओ, विभिन्न राजनीतिक व कांग्रेस के कार्यकर्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ दीवाली का महापर्व मनाएंगे। 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से किसान भवन पर दीवाली मिलन समारोह शुरू होगा। किसान भवन की तरफ से सभी साथियों को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया गया।