करनाल के गांव बडथल में चोरों ने मकान से लाखों रुपए के गहने और 6 लाख पर हाथ साफ कर लिया। चोरों ने घर में सो रहे सदस्यों के कमरों के बाहर दरवाजा बंद कर रस्सी बांध दी ताकि कोई बाहर न आ पाए। मामले की शिकायत बुटाना थाना पुलिस को दी गई है।
पर हाथ साफ कर लिया। चोरों ने घर में सो रहे सदस्यों के कमरों के बाहर दरवाजा बंद कर रस्सी बांध दी ताकि कोई बाहर न आ पाए। मामले की शिकायत बुटाना थाना पुलिस को दी गई है।
आनंद ने बताया कि उसका गांव में ही जल घर के सामने मकान है। बुधवार सुबह वह 4 बजे उठा तो कमरा बाहर से बंद था। जब उसने धक्का लगाया तो दरवाजा खुल गया। उसे रस्सी से बांधा गया था। उसकी मां के कमरे को भी बाहर से बंद किया गया था।
जब उसने घर की तलाशी ली तो स्टोर में सारा सामान बिखरा हुआ था। 2 अलमारी और 3 संदूक के ताले टूटे हुए थे। उसमें से 30 तोले सोना और 6 लाख रुपए कैश गायब था। जमीन के ठेके के पैसों को उसने घर में रखा हुआ था।
दीवार फांदकर घर में घुसे
आनंद ने बताया कि उनके घर के मेन दरवाजे का लॉक लगा हुआ था। चोर साइड की दीवार फांद कर रात को उनके मकान में एंट्री की और अंदर दरवाजों को बाहर से रस्सी से बांध दिया ताकि कोई भी परिवार का सदस्य उठे तो वह बाहर न आ सके। बाद में जब उन्होंने घर के पास तलाशी ली तो खेत में उनका कुछ सामान पड़ा हुआ मिला।
CCTV खंगाल रही पुलिस
बुटाना थाना के जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।