गुरुग्राम. दुष्कर्म की नीयत से दिया गया था फरुखनगर इलाके में बहन और भाई के अपहरण के बाद लूट को अंजाम. यह कहना है एसीपी क्राइम का. दरअसल 22 अगस्त को फरुखनगर थाने में भाई बहन के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित प्रवीण कुमार और बिंदु वर्मा ने बताया की कैसे 21 अगस्त की देर शाम दोनों भाई-बहन जमालपुर इलाके में पार्टी में शामिल होने गए थे और वापस लौटते वक़्त वैगनआर में सवार तीन बदमाशों ने दुष्कर्म और लूट की नीयत से दोनों का अपहरण कर लिया गया.
मामले का खुलासा
वहीं वारदात के बाद से ही पुलिस ने अपने इन्फॉर्मेशन नेटवर्क को एक्टिव कर फरुखनगर इलाके से तीनो किडनैपर्स को वारदात में इस्तेमाल वैगनआर के साथ गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. भाई बहन को अजबनी पर भरोसा करना खतरनाक साबित हुआ. दरअसल पार्टी से लौटते वक़्त काफी रात हो चली थी और दोनों भाई बहन प्रवीण और बिंदु फरुखनगर की चांद की ढाणी के पास गाड़ी के इंतज़ार में खड़े थे.
परेशानी बढ़ती देख बिंदु ने प्रवीण के बुआ के लड़के मनोज को चांद की ढाणी के पास गाड़ी भेज मदद के लिए गुहार भी लगाई. थोड़ी देर ही बीती थी की उनके पास वैगनआर गाड़ी आकर रुकी जिसमे तीन लोग पहले से ही सवार थे. बिंदु और प्रवीण ने उनसे पूछा भी की गाड़ी मनोज ने भेजी है तो तीनों बदमाशो ने फौरन हामी भर भाई बहन का अपहरण कर बादली के खेतों में ले गए..