हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को 15 जून से अपने खेतों में धान की फसल लगाने के लिए कहा हुआ और अब 15 जून आ भी गई है जिसको लेकर लाडवा क्षेत्र के किसानों ने अपने खेतों में धान की फसल को लगाने को लेकर खेत तैयार करने शुरू कर दिए हैं। किसान बलदेव राठी ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित किए गए नियम के तहत किसान धान की 15 जून से रोपाई शुरू कर देंगे।
इस बार बारीक धान 1509 की भी अच्छी रोपाई होगी, साथ ही हाइब्रिड किस्म के धान और देशी किस्म के धान की भी अच्छी रोपाई होगी। गांव जैनपुर से किसान बलजीत सिंह ने बताया कि हमारा क्षेत्र डार्क जोन में आता है और सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए किसान धान की रोपाई करेंगे।