The Haryana
All Newsक्राइमचंडीगढ़पंजाबहरियाणा

मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ अंडरग्राउंड: गैंगस्टर के 2 हमशक्लों की कनाडा में पिटाई, विरोधी गैंग और सुरक्षा एजेंसियां पीछे पड़ीं

पंजाबी सिंगर शुभदीप सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ अंडरग्राउंड हो गया है। वह कनाडा में सुरक्षा एजेंसियों से छिपता फिर रहा है। कनाडा में उसके जैसे दिखने वाले 2 लोगों की पिटाई के बाद गोल्डी को डर सता रहा है। वहीं विरोधी गैंग भी गोल्डी के पीछे पड़ गए हैं। गोल्डी गैंगस्टर लॉरेंस गैंग को चला रहा है।

सुरक्षा एजेंसियों ने तेजी से उसकी तलाश शुरू कर दी है। कनाडा में ट्रक चलाने वाले गोल्डी के खिलाफ पहले ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है।

मोबाइल नंबर बंद, डमी गोल्डी चला रहा गैंग
गोल्डी बराड़ ने अपने सभी मोबाइल नंबर बंद कर दिए हैं। उसके करीब रहने वालों के भी मोबाइल स्विच ऑफ हो चुके हैं। हालांकि इस दौरान लॉरेंस गैंग का काम चलता रहे, इसके लिए डमी गोल्डी गैंग चला रहा है। सूत्रों की मानें तो यह नकली गोल्डी असली की आवाज में रंगदारी के कारोबार को आगे बढ़ा रहा है।

गोल्डी को दोहरा खतरा
गोल्डी बराड़ को कनाडा में दोहरा खतरा सता रहा है। मूसेवाला हत्याकांड की वजह से सुरक्षा एजेंसियां सरगर्मी से उसे ढूंढ रही हैं। वहीं वह विरोधी और खासकर गैंगस्टर दविंदर बंबीहा गैंग की हिटलिस्ट में है। 2 नकली गोल्डी बराड़ से पिटने के बाद उसे खौफ सता रहा है कि कहीं उसे भी पकड़ न लिया जाए। गोल्डी अंडरग्राउंड है और गैंग को किसी डमी के जरिए चलाया जा रहा है, इसके बारे में सुरक्षा एजेंसियों को भी भनक लग चुकी है।

मूसेवाला हत्याकांड के बाद हिटलिस्ट में गोल्डी
मूसेवाला हत्याकांड के बाद गोल्डी सिर्फ पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ही नहीं बल्कि कई गैंग की हिटलिस्ट में है। इनमें सबसे पहला बंबीहा गैंग है। दूसरे नंबर पर दिल्ली के दाउद के नाम से मशहूर नीरज बवाना का गैंग, गैंगस्टर भूप्पी राणा, कौशल चौधरी, टिल्लू ताजपुरिया समेत कई गैंग उसके पीछे पड़े हुए हैं। वह मूसेवाला के कत्ल का बदला लेना चाहते हैं। कनाडा में जितने लॉरेंस गैंग के मेंबर हैं, उतने ही उसके विरोधी गैंग के भी मेंबर घूम रहे हैं।

 

 

Related posts

सरकारी नौकरी- नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में 307 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स के लिए 31 जनवरी है आवेदन की आखिरी तारीख

The Haryana

PM मोदी के कुरुक्षेत्र दौरे पर पुलिस अलर्ट, सुरक्षा के होंगे कड़े प्रबंध, राज्यमंत्री सुभाष सुधा व एसपी वरुण सिंगला थीम पार्क पहुंचे

The Haryana

इंडियन आर्मी अब नई वर्दी में दिखाई देगी : अमेरिका की तर्ज पर भारतीय सेना के लिए बनी नई यूनिफार्म, बाहर बिक भी नहीं पाएगी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!