The Haryana
All Newsकुरुक्षेत्र समाचारक्राइमगुरुग्राम समाचारचरखी दादरी समाचारजींद समाचारझज्जर समाचारहरियाणा

स्पा सेंटर में नौकरी के बहाने 14 वर्षीय नाबाकिग से गैंगरेप, मालकिन व स्टाफ ने अश्लील वीडियो बनाई

गुरुग्राम. अपने भविष्य को बेहतर बनाने की चाह लेकर नौकरी के लिए साइबर सिटी पंहुची मासूम के सारे सपने उस समय काफूर हो गए, जब कुछ बहशी दरिंदों ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला. इतना ही नहीं, जिस स्पा सेंटर में नौकरी के लिये आई थी, उसकी मालकिन व स्टाफ ने अश्लील वीडियो बनाई. पीड़िता की मानें तो स्पा की मालकिन एवम स्टाफ ने वीडियो वायरल करने की धमकी दे उसे जिस्मफरोशी के लिए मजबूर कर डाला. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पॉस्को एक्ट, एवम 376 डी ,323, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता ने बयान किया वह नौकरी की तलाश में थी

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बयान किया है कि वह नौकरी की तलाश में थी. उस दौरान पूजा से उसकी मुलाकात हुई. पूजा ने उसे एक डॉक्टर के क्लीनिक में नौकरी दिलवाने की बात कही, जिस पर वह तैयार हो गई. पूजा ने उसे गुरुग्राम में एक डॉक्टर के क्लीनिक पर नौकरी दिलवा दी. दो दिन तक काम करती रही, लेकिन दो दिन के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया. इस पर पूजा ने उसे अपनी मौसी झूमा के स्पा सेंटर पर नौकरी दिलवा दी. स्पा सेंटर में उसके साथ दुष्कर्म किया गया.

वीडियो को वायरल करने की धमकी

जब उसने विरोध किया तो पूजा, रुबेल इकबाल और सद्दाम ने उसके साथ मारपीट की. उसका अश्लील वीडियो दिखाते हुए धमकी दी कि वे लोग उसके वीडियो को वायरल कर देंगे, जिससे वह डर गई और स्पा सेंटर में कार्य करने लगी, लेकिन स्पा सेंटर में उसे हर रोज 10 से 15 लोगो से सम्बन्ध बनाने के लिए मजबूर किया जाने लगा. पीड़िता के परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने मासूम को छुड़ाया और पुलिस को मामले की सूचना दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

इससे पहले भी अनेक मामले

नौकरी के नाम पर किसी मासूम की अस्मत से खिलवाड़ का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी अनेक मामले इस तरह के सामने आते रहे है. हालांकि निर्भया कांड के बाद लड़कियों की अस्मत से खिलवाड़ करने के मामले में कानून में भी बदलाव करते हुए इसे कॉफी सख्त बनाया गया है. बावजूद इसके इस तरह के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.

Related posts

सूर्यकुमार को क्यों सौंपी गई टीम इंडिया की कमान? हार्दिक पांड्या को लेकर इस रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

The Haryana

हरियाणा चुनाव में PM मोदी की पहली रैली, 6 जिलों के उम्मीदवार बुलाए, काले कपड़े बैन, 10 साल में 5वीं बार कुरूक्षेत्र आएंगे

The Haryana

जिला प्रशासन ने भारतीय तीरंदाज हरविंदर सिंह को बनाया स्वीप एंबेसडर, लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता बढ़चढ़ करें मतदान :- हरविंदर सिंह

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!