करनाल. हरियाणा के करनाल जिले में मंगलवार देर रात को कैथल रोड़ पर स्थित पुलिस लाइन में एक पुलिस कर्मचारी की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई. रात को गोली चलने की आवाज को सुनकर आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस की रामनगर थाना पुलिस सहित, सीआईए की टीमें व FSL की टीम भी मौके पर पहुंची.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कटार सिंह को शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एसएसओ ने बताया कि एक गोली चली है जो कि सिर में लगी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पास्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मी कटार सिंह मूनक में डायल 112 की गाड़ी पर तैनात था. शाम को ड्यूटी से पर घर आया था. वहीं परिजन भी रात को पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे. देर रात को जब घर पर कोई नहीं था तो कटार सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में सिर पर गोली लगने से मौत हो गई. ये भी साफ नहीं है कि ये आत्महत्या है या हत्या.
पुलिस कप्तान गांगा राम पुनिया ने फ़ोन पर जानकारी देते हुए बताया कि अबतक जांच में सामने आया कि कटार सिंह द्वारा खुद ही गोली मार कर आत्महत्या की है. मौके से पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है. पिस्तौल कहां से आई? कैसे आई? लाईसेंस है या नहीं? यह हथियार वैध है या अवैध, इसकी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस मामले की हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से जांच कर रही है