हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद अब 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। इसके लिए 53 स्ट्रॉन्ग रूमों में EVM रखी गई हैं। EVM की सुरक्षा के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी रखी गई है।
सुरक्षा व्यवस्था
1.पहली लेयर, पैरामिलिट्री फोर्स
2.दूसरी लेयर, आर्म्ड फोर्स
3.तीसरी लेयर, हरियाणा पुलिस के जवान
हर स्ट्रॉन्ग रूम पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। राजनीतिक पार्टियों के कैंडिडेट और उनके अधिकृत एजेंट भी कंट्रोल रूम में CCTV के जरिए पूरे हालात पर नजर रख रहे हैं।
EVM सुरक्षा के उपाय
कांग्रेस और अन्य दलों ने अपने स्तर पर EVM की सुरक्षा को लेकर प्रबंध किए हैं। कुछ कैंडिडेट के वर्कर स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर टेंट लगाकर बैठ गए हैं, जैसे कि लाडवा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी मेवा सिंह के वर्कर।
मतगणना की प्रक्रिया
स्ट्रॉन्ग रूम में EVM और VVPAT मशीनों को सुरक्षित रखा जाता है, ताकि छेड़छाड़ न हो सके। मतगणना के दिन इन मशीनों को निकाला जाएगा, और इसकी पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
मतदान के आंकड़े
जुलाना, विनेश फोगाट की सीट पर 74.66% वोटिंग हुई।
गढ़ी सांपला किलोई, पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा की सीट पर 67.02% वोटिंग हुई।
लाडवा, CM नायब सैनी की सीट पर 74.96% मतदान हुआ।
हरियाणा की चुनावी स्थिति में सभी पार्टियों के लिए यह महत्वपूर्ण समय है, और मतगणना के बाद स्पष्टता मिलेगी कि कौन सी पार्टी सत्ता में आएगी।